इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रबंधन विभाग के बीबीए और बीकॉम छात्रों लिए ग्रुप डिस्कशन द्वारा आयोजित चर्चा हुई । चर्चा का विषय राजनीतिक दलों से विभिन्न योजनाओं की मुफ्त घोषणा, अर्थव्यवस्था और समाज पर उनका क्या प्रभाव पड़ता है ।छात्रों ने इस पर अपने अपने सुझाब दिए। इस समूह चर्चा का संचालन डॉ. आरके गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष सुश्री निहारिका अग्निहोत्री ने किया। ग्रुप डिस्कशन में प्रथम विजेता मोनिका राय द्वितीय विजेता अंकित सिंह तथा तृतीय विजेता राजन रायजादा रहे । इस अवसर पर कुलपति डॉ संजय कुमार बहल और डॉ. पलविंदर कुमार रजिस्ट्रार ने साथ ही अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।