इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में 9 मई 2022 को परिसर में HPPERC मेंबर डॉ शशिकांत ने अधिकारिक दौरा किया। इस ऑफिशल विज़िट में डॉ शशिकांत ने फैकल्टीज और स्टाफ के साथ इंटरैक्ट किया और उनको मह्त्बपूर्ण सुझाब दिए ताकि शिक्षा में और सुधार ला सके I इस अवसर पर उपकुलपति डॉ. संजय बहल और रजिस्ट्रार डॉ. पलविंदर कुमार ने मेंबर डॉ शशिकांत का स्वागत किया । और ऐन सी सी कडिएटो द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया । इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. पलविंदर कुमार ने इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रेस्टेनशन दी, जिसमे इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की सारी गतिभिधीआ शामिल थी । इस मौके पर डॉ शशिकांत ने स्टूडेंट्स के साथ भी इंटरैक्ट किया उन्होंने स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनी और उनको कैसे दूर करना है इसके बारे में मह्त्बपूर्ण जानकारी दी I उन्होंने सुझाब देते हुए कहा इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में वैल्यू एडेड कोर्सेज और अन्य कोर्सेज के बारे में लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है और साथ ही उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश इंस्टीटूशन्स रेगुलेटरी कमीशन हमेशा स्टूडेंट्स के भबिष्य को सवारने के लिए तैयार है I उन्होंने छात्रों को भबिष्य बारे में बताते हुए जागरूक करवाया कि आने वाले समय में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रोबेटिक्स, फॉरेन भाषा , कम्युनिटी फार्मेसी जैसे नये नये रोजगारो का अवसर बढ़ेगा और इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को नई एजुकेशन पालिसी २०२० के तहत डूएल डिग्री प्रोग्राम को अपनाने को कहा I

इस समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल MB वानखड़े ऐन सी सी UNA -6HP -(I) और सूबेदार मेजर यादविंदर कुमार थे। कर्नल MB वानखड़े ने केडिटो को ऐन सी सी संकल्प समेलयन महत्वता के बारे में बताया और उन्होंने केडेट्स को फ्यूचर के लिए शुभकामनाये दी । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल्स, टीचर्स, प्रधान और कई जिला परषिद सहित ऊना जिले के 50 से अधिक लोग उपस्थित थे I ऐन सी सी संकल्प समेलयन का नेतृत्तव सूबेदार बलबीर सिंह और ऐ न ओ ऋषब भनोट और हर्षित शर्मा ने किया I इस अवसर सेक्टरी जॉन नीलकाविल की अध्यक्षता में संकल्प सम्मेलन संपन्न हुआ

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।