जालंथर : अभी गत दिवस d a v नहर के पास एक बच्चे की लाश मिली थी । अभी तक यह खबर दिमाग से उतरी नही के आज फिर d a v नहर के पास शीतल नगर में 6 महीने की बच्ची का भ्रुण मिला है । मोके पर d s p से बात की गई तो उन्होने बताया कि इसकी जांच की जा रही है के यह भ्रुण ओर शव कहाँ से आ रहे हैं। इन सबकी जाँच अभी जाऱी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।