जालन्धर : इनोसैंट हाट्र्स स्कूल (ग्रीन
मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व द
रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स में
प्री-स्कूल, नर्सरी, के.जी-१, के.जी.-२ में वार्षिक पुरस्कार
वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ये पुरस्कार
उन सभी विद्यार्थियों को दिए गए, जिन्होंने २०१९-२० में होने
वाली सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा
पुरस्कार भी जीते। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज
गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां),
नीतिका कपूर (कैन्ट-जंडियाला रोड), प्रिंसीपल मीनाक्षी
शर्मा (द रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों को ट्राफियां भेंट कीं
तथा उनकी इस शानदार कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।
एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर आफ स्कूल शैली बौरी ने
पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियोंं की
सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त
करने के लिए शुभकामनाएं दीं। जी.एम.टी. में पुरस्कार
प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम हैंं-प्रीयान विज,
पाविका कौड़ा, हयान शर्मा, हितार्थ सिक्का, तानुष गुप्ता,
विनायक दुग्गल, लवलीन कौर, जियांशी जैन, हर्षिता कक्कड़,
पावनी, अनाहिता, अराध्या, सिदकप्रीत तथा विराज कपूर।
लोहारां शाखा में पुरस्कार प्राप्त करने वाले
विद्यार्थियोंं के नाम हैंं- मनरीत, पल्लवी, मायरा, अगम जैन, अदिति
जैन, गर्विता, क्याना, रिदिमा, इशान सचदेवा, कैन्ट-
जंडियाला रोड से तन्वी, महरीन, काव्या, जस मेहर,
लतिशा, रीत कौर, वृति शर्मा, अवनीत, काशवी, द रॉयल
वल्र्ड विद्यालय से-मनमीत सिंह, गुरजस सिंह, रेवा पाठक,
युगांश खंडवाल, मान्या, नैतिक टंडन, ख्वाहिश, सोमिल,
समाया, अवनीत कौर, साहिबजोत सिंह, हरलीन कौर ने
पुरस्कार प्राप्त किए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।