फगवाड़ा 12 अगस्त (शिव कौड़ा) : इन्नरव्हील कल्ब फगवाड़ा द्वारा तीज का त्यौहार क्लबाध्यक्ष सरोज पब्बी की अध्यक्षता में मनाया गया,डा.भुपिंदर कौर ने इस कार्यक्रम का संचालन किया व रंग बांध दिया। क्लब ने यह त्यौहार आजादी दिवस को समर्पित करते हुए मां भारती के महान सपूतों को श्रदांजलि के रुप में मनाया। इस मौके डिस्ट्रिक्टस 307 की चेयरमैन श्रीमति गुनिंदर कौर मुख्यातिथि थी,उन्होंने इस आयोजन के लिए क्लब अध्यक्ष सरोज पब्बी व उनकी टीम की सराहना की। जिला कोषाध्यक्ष मनमोहन सूरी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस समागम में फगवाड़ा,गोराया के कल्बों ने हिस्सा लिया। समागम में पंजाबी सभ्यचारक परिधानों से सजी सदस्यों ने गीत,भंगड़ा व बोलिया पेश कर एक अलग तरह से माहौल को खुशनुमा कर दिया। कल्बाध्यक्ष सरोज पब्बी ने कहा कि यह त्यौहार बेटीयों ,बहनों को समर्पित पंजाब की अमीर विरासत का प्रतीक है। पुरातन समय में नव विवाहिता इस महीने अपने मायके आकर पींघे डालकर खूब मनोरंजन करती थी। खीर,मालपूए वितरित करना भी पारंपरिक है। पब्बी ने कहा त्यौहारों को मनाने का मकसद अमीर विरासत को जिंदा रखना तथा आने वाले पीढ़ी के इससे बाबस्ता करना है। डा.भुपिंदर कौर ने त्यौहार के इतिहासक पक्षों के बारे में जानकारी दी। इस मौके करवाए मुकाबलों में तीज की रानी जतिंदर कौर को, सुरीली मुटियार नीना ढींगरा को, गिद्दे की रानी आर्ची,बैस्ट मेहंदी सुमिता पाराशर, फुटेली मुटियार राधिका पब्बी को चुना गया व सबको टाईटल देकर सम्मानित किया। इस मौके पीडीसी केशलात भिमरा, पीडीसी कविता उप्पल ,सीमा राजन, सीमा शर्मा, डिंपल बेदी,सरोज गुप्ता, सुमन सेठ, मधु ग्रोवर, कीर्ती ग्रोवर, सविता भल्ला, हरजीत व अन्य मौजूद थी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।