जालंधर : डेविएट के विभिन्न विभागों के 10 छात्रों का मल्टीनेशनल कम्पनी “एस.टी.माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक” के
लिए चुना गया।चुने गए छात्रों को “एस.टी.माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक” में ट्रेनिंग के दोरान 21000/- प्रति
महिना देगा और सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी होने पर 7.20 लाख का वार्षिक पैकेज दिया जायेगा
।।
एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक कम्पनी सेमीकंडक्टर सॉल्यूशन प्रदान करने में विश्व विख्यात है जो
आज और भविष्य में लोगों के जीवन में सकारात्मक योगदान दे रही है। एसटी 2019 में 8.35
अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व के साथ एक बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है। एसटी कम्पनी ग्राहकों
के लिये स्मार्ट ड्राइविंग व आई.ओ.टी जैसी इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी ने ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग टेस्ट, टेक्निकल और एच.आर. राउंड के
बाद विद्यार्थियों का चयन किया।
चयनित विद्यार्थियों ने बताया कि कंपनी मे उनका पदनाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर होगा और
उनका कार्य रिसर्च व डेवलपमेंट विभाग में प्रोडक्ट डिजाइनिंग और चिप बनाने का होगा।
चयनित विद्यार्थी कशिश बंसल, नव्या आहूजा, भानु हांडा, दिव्यांशु, आकृति, राधिका
शर्मा, गायत्री शर्मा, देवांशु, अभय पुरी और निखिल माहे ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट के
लिये तैयारी पहले से शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि कंपनी की जरूरतों के मुताबिक उनके
द्वारा टेक्निकल और एनालिटिकल स्किल सीखने के विशेष प्रयास किया गया।
ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के हैड श्री सुशील पराशर ने छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की
सराहना की और साथ ही बताया कि कम्पनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में बैठने के लिये विद्यार्थियों
के 10वीं,12वीं और बीटेक में 70प्रतिशत अंक ज़रूरी रखे गए थे। उन्होंने प्रिंसिपल को उनके
निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए भी धन्यवाद दिया।
डेवियट के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें
उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि डेवियट प्रशासन अपने छात्रों को
सबसे अच्छा एक्सपोज़र प्रदान करने के लिये कार्यरत है ताकि विद्यार्थी अपना भविष्य बेहतर

बना सके। उन्होंने ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग को बधाई देते हुए विभाग द्वारा विद्यार्थियों को
एप्टीट्यूड व इंटरव्यू के लिए विशेष तौर पर तैयार करने के लिये किये गए कड़े प्रयासों की भी
सराहाना की। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के हैड श्री सुशील पराशर व उनका पूरा
विभाग विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिये ऐसे ही कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर ट्रेनिंग
व प्लेसमेंट विभाग से विशव कपूर, रतिश भारद्वाज, कल्पना शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।