नई दिल्ली : अंबानी परिवार हमेशा अपने पैसे और उसके दिखावे से चर्चा में रहता है. कभी भव्य शादी तो कभी कोई भव्य आयोजन, मुकेश अंबानी औऱ उनका परिवार पैसे और फिजूलखर्ची से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है के उनका ढाई करोड़ रुपये से भी महंगा बैग. बैग की खासियत ये है कि इसमें 200 हीरे जड़े हैं.
इस बैग की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उसके बारे में खोजबीन शुरु की. फिर पता चला कि ये बैग हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग है. दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नीता अंबानी को सफेद कलर की ड्रेस में और हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग के साथ देखा जा रहा है.क्रिस्टीज डॉट कॉम के अनुसार हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग में 18-कैरेट-गोल्ड हार्डवेयर पर 240 से अधिक हीरे जड़े हैं.