पटना: पटना के एक बड़े होटल को धमकी भरा ईमेल आया है। धमकी देने वाले ने अपने आप काे याकूब मेमन बताया है। याकूब मेमन के नाम वाले ईमेल से ही धमकी दी गयी है।दरअसल धमकी भरा यह ईमेल पटना के जाने माने होटल पनाश को भेजा गया है। वहीं इस मेल के बाद से पूरे होटल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। धमकी वाले इस ईमेल में कहा गया है कि हाेटल में 2 किलाे टीएनटी ट्राईनाइट्राे टाेलीन नामक विस्फाेटक रखा हुआ है। हाेटल से सभी मेहमान, स्टाफ काे निकाल दें। उसके बाद सीबीअई के स्पेशल काेर्ट काे सूचना दें। वहीं इस धमकी भरे ईमेल आने के बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया है। होटल के कर्मचारियों ने पूरे परिसर की जांच कर दी और पुलिस टीम को तत्काल सूचना दी। फिलहाल होटल में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।