जालंधर : ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्री प्राइमरी विंग के बच्चों ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने ज़ोरदार तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि रूचि विज किड्स गार्डन की प्रिंसिपल ने बच्चों को बधाई दी और बच्चों के सर्वगुण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए कोऑर्डिनेटर दीप्ती कौशल की सराहना की। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आलंदी और स्वीटी रहे। अंत में दीप्ती कौशल और मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरुस्कार दिए.
विजय छात्रों की सूचि इस प्रकार है
NURSERY
I – KAIRA
II – NAKSH
II – PRIZLEEN
LKG UKG
I – ANSH JAGGI
II – HARHITA SHARMA
III – DHRITIL GUPTA
UKG
I – AYAN KOHLI
II – ANAYA AGGARWAL
III – DHANVI SHARMA