जालंधर : एंटी नारकोटिक सैल के चेयरमैन रंजीत सिंह निकड़ा की प्रधानगी में अलग अलग पद अधिकारी और कार्यकर्ताओ के बिच प्रेस क्लब जालंधर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें निकड़ा अब्दुल कायुम को जोनल एडवाइजरी एंटी नेरकोटिक सेल्ल पंजाब का न्युक्ति पत्र दिया गया इसके साथ उन्होंने बताया की पंजाब में कैप्टन साहिब ने जो न्युक्ति और ज़िम्मेवारी मुझे दी है उसको मैं पूरी तरह पुरे पंजाब में नशा तस्करो के खिलाफ मैं और मेरी टीम अपना काम बखूबी से निभा रही है और साथ में पुलिस प्रसाशन के सहयोग से पुरे पंजाब में नशा तस्करो को पकड़वाने में मदद कर रहे है और उनके खिलाफ सब धाराएं लगाकर उनको जेलों में डाला जा रहा है। और साथ में उनके माता पिता मोहल्ला वासियों और गावों में पंचायतो की मदद से नोजवानो को नशा रहित बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे है और साथ में सुरिंदर सिंह कैरो को चेयरमैन जालंधर यशपाल सफरी माहा सचिव द्वारा कई बच्चों को नशा मुक्त करवाया गया और उनके पर्यासो से स्कूल कॉलेजेस में नशे के खिलाफ और नशे के दुर्प्रभावो द्वारा बच्चों को इससे दूर रहने के लिए सन्देश दिया गया और जो नाज़ायज़ तौर पर और बिना पंजीकरण के नशा छुड़ाव केंद्र चला रहे थे या उनके पास पूरी जगह न होने के कारन उनके लाइसेंस रद्द करवाए गए और इसके साथ पंजाब के अलग अलग हिस्सों से इनके और भी सदस्य भी इस मीटिंग में शामिल हुए इनका मुख्य उदेश्य किसी भी तरिके से पंजाब को नशा मुक्त बनाना है इस मोके पर ज़ोनल एडवाइज़र अब्दुल कायूम जबार खान पंजाब वाईस चेयरमैन प्रवासी सेल्ल और पंजाब बिल्डिंग बोर्ड आदि इस प्रेस वार्ता में शामिल हुए और सबका एक ही नारा था। नशा मुक्त पंजाब।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।