नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने बिटिया को जन्म दिया है. ईशा देओल और भरत तख्तानी ने बिटिया का नाम मिराया रखा है. एक्टर धर्मेंद्र पत्नी हेमा मालिनी के साथ मुबंई के हिंदूजा अस्पताल में अपनी प्यारी नातिन से मिलने के लिए पहुंचे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अस्पताल के बाहर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.नाना-नानी की ये फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं. वैसे भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
बता दें सोमवार यानी 10 जून को ईशा देओल के घर उनकी दूसरी बेटी ने जन्म लिया. ईशा ने इसकी जानकारी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम भी फैन्स के साथ शेयर किया. ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी दूसरी बेटी का नाम मिराया तख्तानी रखा है.