विद्यार्थियों को प्रोफेशनल स्तर पर सशक्त बनाने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर सदैव तत्पर रहता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें सफल बनाने के उद्देश्य से एचएमवी कम्पीटीटिव हब की ओर से ‘तर्क की योग्यताÓ विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन  विपिन खंडवाल, डायरेक्टर टाइम इंस्टीट्यूट का स्वागत  नवरूप व आयोजन समिति के सदस्यों ने ग्रीन प्लांटर देकर किया। एचएमवी कम्पीटीटिव हब की इंचार्ज बीनू गुप्ता ने कहा कि इस वर्कशाप के माध्यम से छात्राओं के मानसिक योग्यता तथा वर्बल योग्यता के अनुसार तैयारी करवाई जाएगी। मार्च के अंत में बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग आरम्भ की जा रही है। इसमें लड़के भी दाखिला ले सकते हैं। यह कक्षाएं शाम के समय लगाई जाएंगी तथा यह कोर्स 2 महीने का होगा।  विपिन खंडवाल का सैशन इंटरएक्टिव रहा जिसमें छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप तथा कोचिंग समय की मांग है। इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। यूजीसी कोचिंग इंचार्ज डॉ. शालू बत्तरा ने कहा कि पीजी छात्राओं को यूजीसी कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे उनके लिए रिसर्च फैलोशिप के रास्ते भी खुलते हैं। इस अवसर पर बैंकिंग कोचिंग इंचार्ज  गगनदीप ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस वर्कशाप में ग्रैजुएट अंतिम वर्ष तथा पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर  लवलीन, हरमनुपाल,  विधु वोहरा भी उपस्थित थे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।