जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय जालन्धर के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमैंट की छात्राओं ने एसजीजीएस खालसा कालेज, माहिलपुर द्वारा आयोजित इंटर कालेज टैलेंट हंट – 2019 प्रतियोगिता में ढेरों इनाम जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। छात्राओं ने एड-मैड शो, कोलाज मेकिंग, कार्टूनिंग, बिजनेस क्विज व लोगोली आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एड मैड शो की टीम परनीत, डिम्पल, दिव्या, संदीप व बलजिंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग में एम.काम. की छात्रा आभा लचोत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग में मानसी लचोत्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बिजनेस क्विज की टीम मुस्कान विरदी, श्रेया व सौम्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. कंवलदीप कौर को बधाई दी। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप कौर, श्रीमती वीना अरोड़ा, डा. आशमीन कौर, श्रीमती बीनू गुप्ता, श्रीमती सुभा शर्मा, सुश्री निशिता, नम्रता, ज्योतसना व मेघना भी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।