जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.एस.सी
छठा समैस्टर का परिणाम शानदार
रहा। गुरू नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर
की ओर से घोषित परिणामों के अन्तर्गत
बी.एस.सी. मैडीकल छठा समैस्टर की कु.
विशाली ने 2041 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान
एवं कु. विशाली अरोड़ा ने 1983 अंक
प्राप्त कर पांचवा स्थान, बी.एस.सी नॉन
मैडीकल में कु. सुप्रीत कौर ने 2026 अंक
प्राप्त कर यूनिर्वसिटी में द्वितीय एवं कु.
प्रीति ने 1976 अंक प्राप्त कर यूनिर्वसिटी में
सांतवा स्थान तथा बी.एस.सी कंप्यूटर साईस
में कु. गरिमा ने 1939 अंक प्राप्त कर
यूनिर्वसिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था
को गौरवान्वित किया। कॉलेज प्राचार्या
प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सफलता प्राप्त
छात्राओं को शुभ आशीष दिया एवं
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए
प्रगति पथ पर अग्रसर रहने हेतु प्रोत्साहित
किया। प्राचार्या जी ने विभागाीय सदस्यों
को भी इस हेतु बधाई दी।