जलंदगर : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के
सोशियोलोजी विभाग द्वारा कालेज प्राचार्या प्रो.
डॉ. अजय सरीन जी के योग्यात्मक दिशा-
निर्देशन अधीन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें जन्म
दिवस के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का
आयोजन किया गया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के
जीवन, शिक्षाओं और शहादत विषय पर करवाए गए इस
वेबिनार की शुरूआत वेबिनार सीरीज के इंचार्ज
नवरूप कौर (अध्यक्ष पंजाबी विभाग) ने किया।
इस अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार में शोधकर्ता स.
अपिंदर सिंह, सिख सेंटर, सिंगापुर मुख्य वक्ता के
तौर पर हाजिर रहे। उन्होंने श्री गुरु तेग
बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और शहादत का
सिख इतिहास में योगदान व कार्य के बारे में बताया।
उन्होने अपनी शोध प्रतिभा से गुरु साहिब के त्याग,
तपस्या व निडरता के बारे में विस्तारपूर्वक
बताया। इसके साथ ही उन्होने सिख इतिहास में
ओरंगजेब की छवि को नए अर्थों में पेश किया।
इस वेबिनार में बड़ी समस्या में अध्यापकों,
विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं ने भाग लियाा। इस मौके पर
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने
विभागाध्यक्ष व वेबिनार कोआर्डिनेटर
बलजिंदर सिंह जी को इस वेबिनार की सफलता पर
बधाई दी और कहा कि इस तरह के वेबिनार से
स्टूडेंट्स में जीवन जीने के सही तरीके व नैतिकता

का संचार होता है। इस मौके पर राष्ट्रीय व
अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं से अध्यापकों, विद्यार्थियों व
शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम का संचालन
विभागाध्यक्ष बलजिंदर सिंह ने किया।
उन्होंने श्रोताओं के साथ-साथ कॉलेज की टेक्निकल
टीम का भी विशेष धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।