हंसराज महिला महाविद्यालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यह अवार्ड डिप्टी कमिश्नर आईएएस श्री घनश्याम थोरी के निर्देशन में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान एडीसी डिवेल्पमेंट जसप्रीत सिंह से प्राप्त किया। काउंसिल की ओर से इस समारोह के कोआर्डिनेटर रनबीर तथा गौरव थे। शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन द्वारा आयोजित ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन चैंपियनÓ अवार्ड में लगभग 1000 उच्च शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया जो कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। यह अवार्ड कैंपस ग्रीनरी, स्वच्छता तथा रखरखाव, कैंपस में टॉलेट की पर्याप्तता ट्री प्लांटेशन तथा स्वच्छ कल्चर को प्रोमोट करने में कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम पर आधारित है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने बताया कि हंसराज महिला महाविद्यालय का उद्देश्य नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का प्रसार करना तथा लड़कियों को स्किल आधारित शिक्षा प्रदान करना है ताकि वह भविष्य में आत्मनिर्भर हो सके। एचएमवी की ओर से छात्राओं को ग्रीन इनीशिएटिव, स्वच्छता अभियनों में भाग लेने के अनगिनत अवसर प्रदान किए जाते हैं। कालेज की छात्राएं लगभग 11 गांवों में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चला चुकी हैं। यह अवार्ड इन्हीं प्रयासों का प्रमाण है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हमारे डीएवी के मार्गदर्शकों की इनोवेशन के कारण ही संभव हुआ है। डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि कालेज को विभिन्न प्रमाणों पर आंका गया जैसे ग्रीनरी, जल शक्ति, कैंपस में पानी की पर्याप्तता, कूड़ा प्रबंधन, हॉस्टल क्षेत्र, डिस्पोजल की प्रक्रिया, वाटर हारवैस्टिंग, कैंपस में स्वच्छता कल्चर, अक्षम विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं, एनर्जी, आडिट आदि। इस अवसर सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी तथा ऋषभ धीर भी उपस्थित थे।
प्राचार्या