हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन अनुशासन समिति स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अनुशासन समिति वालंटियर्स को बैचिस प्रदान कर उन्हें उनके दायित्व के प्रति प्रेरित किया गया। समागम का आरंभ डीएवी गान एवं ज्योति प्रज्जवलन से किया गया। इस अवसर पर वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने वालंटियर्स को कालेज के अनुशासन के प्रति शिक्षित किया एवं कहा कि दूसरों को अनुशासित करने से पहले स्वयं अनुशासित बनें। उन्होंने कहा कि एचएमवी संस्था अनुशासन के नाम से जानी जाती है। इसलिए अनुशासन के पथ पर चलते हुए संस्था की प्रगति व विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन वैदिक सोसाइटी डॉ. ममता, इंचार्ज पब्लिकेशन श्रीमती रितु बजाज, डीन अनुशासन समिति डॉ. शालू बत्तरा, सह-डीन श्रीमती काजल पुरी, श्रीमती रमा शर्मा, श्री प्रदीप मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा उपस्थित रहे। वालंटियर्स को बैचिस प्रदान कर उनके कर्त्तव्यों के प्रति प्रेरित किया गया। डीन अनुशासन समिति डॉ. शालू बत्तरा ने वालंटियर्स को उत्साहित करते हुए उन्हें कालेज में अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रेरित किया एवं अनुशासित वालंटियर्स के गुणों पर प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम स्वयं अनुशासन के पथ पर चलने की शिक्षा दी। इस अवसर पर कालेज हैड गर्ल-कु. सुखमनदीप एवं सेक्रेटरी अनुशासन समिति – कु.अंशिता अग्रवाल ने भी अनुशासन पर अपने विचार प्रकट किए। डीन वैदिक सोसाइटी डॉ. ममता ने भी वालंटियर्स को अनुशासन के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। समागम के अंत में सह-डीन श्रीमती काजल पुरी ने आभार व्यक्त करते हुए वालंटियर्स को कहा कि सफलता सदैव अनुशासित रहकर ही प्राप्त होती है। मंच संचालन अमनदीप व रिद्दी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।