एच.एम.वी. में आयोजित समर फिनिंशिंग स्कूल के
दौरान छात्राओं की कोस्मैटोलॉजी कोर्स में अत्यधिक रूचि
हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर में आयोजित
‘समर फिनिशिंग स्कूल के अन्तर्गत चल रहे
कोस्मैटोलॉजी शॉर्ट टर्म कोर्स ने छात्राओं में
भारी रूचि पैदा की है।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने
छात्राओं को बधाई दी एवं उन्हें सुखद एवं लाभान्वित
अनुभव प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। प्राचार्या जी
ने बताया कि कोस्मैटोलॉजी प्रोफैशनल का भारत एवं
अन्य देशों में विस्तृत कार्य-क्षेत्र है। कोस्मैटोलॉजी
में युवा वर्ग के लिए आशाजनक कैरियर है क्योंकि
इसमें जीवन शैली की उन्नति समाहित है। एच.एम.वी.
कॉलेजिएट स्कूल कोआडिनेटर श्रीमती मीनाक्षी
स्याल ने भी स्किल कोर्स में हिस्सा ले रही छात्राओं को
प्रोत्साहित किया।
श्रीमती मुक्ति विभागाध्यक्षा कोस्मैटोलॉजी विभाग
एवं श्रीमती बिन्दु ने बताया कि इस कोर्स के तहत छात्राओं
को ब्यूटी थैरेपी, मेकअप, मसाज, फेशियल, हेयर
स्टाईलिंग, मेहंदी इत्यादि सिखाया रहा है। छात्र
विभिन्न सैशन में पूर्ण उत्साह से भाग ले रहे हैं।
डॉ. अंजना भाटिया कोआर्डिनेटर फिनिशिंग स्कूल
ने कहा कि ब्यूटी के क्षेत्र में असीमित करियसत
संभावनाएं हैं। भारत में इंडस्ट्री शीघ्रता सेअग्रसर हो रही है तथा फैशन के क्षेत्र में
कोस्मैटोलॉजी की मांग उच्चतम स्तर पर है।