हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के कैरियर काउंसलिंग सैल की ओर से एजुकेशन फेयर टैलेंट हंट का दो-दिवसीय आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरप्रीत सिंह एवं सह-संयोजक डॉ. सीमा खन्ना एवं श्रीमती रमा शर्मा के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र अपने टैलेंट को सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग व कविता उच्चारण में ओपन माईक प्रतियोगिता, वन-टू-वन एट्रैक्शन विद एक्सपर्ट्स, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं मैरीटोरियस एवं डिजर्विंग स्टूडैंट्स के लिए स्पैशल डिस्काऊंट रहा। छात्राओं ने इन सब में पूर्ण उत्साह से सहभागिता की एवं अपने टैलेन्ट को उजागर किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन ने अपने संदेश में बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एच.एम.वी. संस्था में उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं पाठ्येतर संबंधी सुविधाओं से परिचित करवाना रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रही है। एच.एम.वी. संस्था से जुड़कर निश्चय ही छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती नवरूप कौर कार्यकारी प्राचार्या, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने भी छात्राओं के टैलेंट की सराहना की एवं एच.एम.वी. संस्था से जुड़कर अपने भविष्य को उजागर करने का आश्वासन दिया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. सीमा खन्ना, सदस्य कैरियर काऊंसलिंग सैल द्वारा दिया गया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।