हंसराज महिला महाविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग की आर.वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से डीबीटी के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में कैमिस्ट्री लैब में सुरक्षा तकनीक एवं फर्स्ट एड विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजन छात्राओं, स्टाफ व लैबोरेटरी स्टाफ के लिए विशेष रूप से किया गया। विभागाध्यक्षा तथा आर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा ने लैब के सुरक्षा प्रबंधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसका उद्देश्य कैमिकल के नुकसानों, फर्स्ट एड प्रबंधन, कैमिकल को सुरक्षापूर्वक प्रयोग करना, सुरक्षा नियमों (लैबकोट, जूते, प्लेन ग्लास, लंबे बालों को बांध कर रखना) आदि के बारे में जागरूक करना था। छात्राओं को एमएसडीएस (मैटीरीयल सेटी डाटा शीट) तथा कैमिकल की बोतलों पर प्रयोग होने वाले लेबलों की जानकारी भी दी गई। कैमिस्ट्री की सभी छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित किए गए पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में गुरलीन कौर, नवजोत कौर व कनुप्रिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी, सलोनी व तान्या मेहता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी तथा विभाग के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. सलोनी शर्मा, डॉ. श्वेता चौहान, श्रीमती पूर्णिमा, सुश्री तनीषा, सुश्री हेमलता, डॉ. रजनीत कौर भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।