हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन जी के कुशल नेतृत्व अधीन एवं संस्था के इनोवेशन सैल, एन्वायरमेंट क्लब एवं एन.एस.एस. यूनिट की ओर से तथा एनजीओ एल्फा महेंद्रू के सहयोग से जल दिवस एवं विश्व गौरेया दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप आई.ए.एस. ओजस्वी अलंकार, सहायक कमिश्नर (यू.टी.) उपस्थित रहे। उनके साथ  नीरू वाधवा, असिस्टैंट जनरल मैनेजर कैनरा बैंक, बीएमसी चौक जालंधर से मौजूद रही। प्राचार्या प्रो. डॉ. ) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन एच.एम.वी. परिसर में विभिन्न जगहों पर पक्षियों के लिए जल एवं बाजरा फीडर के रूप में रखा गया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्राचार्या प्रो. डॉ.) अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मानव एवं गौरेया के मध्य फिर से सम्बन्ध युवा करें तथा पक्षियों के साथ-साथ जल सुरक्षा संबंधी जागरूकता को भी अपनाएं। आई.ए.एस. ओजस्वी अलंकार ने कहा कि पानी का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इस समय जल सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है।  नीरू वाधवा, असिस्टैंट जनरल मैनेजर, कैनरा बैंक, जालंधर ने प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन जी की सामाजिक कार्यो की जिम्मेदारी लेने एवं उनमें पूर्ण सहयोग देने हेतु सराहना की। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकैडेमिक एवं अध्यक्ष एन्वायरमेंट क्लब, डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च, हरमनुपाल प्रोग्राम आफिसर एन.एस.एस. यूनिट,  रमेश महेंद्रू, अध्यक्ष एनजीओ एल्फा, सीनियर वाईस प्रैजीडैंट राजेश सामी, जनरल सेक्रेटरी  जसविंदर एस धीराज, पीआरओ  प्रोनीत शर्मा इवैंट मैनेजर भी उपस्थित रहे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।