जालंधर :  हंस राज महिला महाविद्यालय जालन्धर की छात्राओं कु. शिवानी व कु. शालिनी झा ने पीसीटीई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, लुधियाना द्वारा आयोजित इंटर कालेज क्विज प्रतियोगिता ”एहसास – 2019″ में भाग लेकर द्वितीय रनर्स अप पोजीशन प्राप्त की। प्रतियोगिता के 2 राउंड थे। प्रथम राउंड में 26 टीमों ने लिखित परीक्षा दी व 6 टीमों का चयन किया गया। विभिन्न राउंडस में भूगोल, करंट अफेयर्स, बेल व पर्सनैलिटी राउंड शामिल थे। छात्राओं ने सेकेंड रनर्स अप पोजीशन प्राप्त की। उन्होंने 2000/- रुपए की नकद राशि व सर्टीफिकेट जीते। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. आशमीन कौर (कल्चरल इंचार्ज यूथ वेलफेयर), श्रीमती वीना अरोड़ा (आर्गेनाइजर यूथ वैलफेयर), श्रीमती बीनू गुप्ता (क्विज इंचार्ज) व श्रीमती प्रोतिमा भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।