शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्टता एवं
उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 का प्रकाशन प्राचार्या प्रो. डॉ.
श्रीमती अजय सरीन के योग्य एवं सक्षम मार्गदर्शन अधीन किया गया। एच.एम.वी.
कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का यह प्रयास रहा है कि वे
छात्राओं के लिए दृढ़ सोच, उच्च प्रभाव एवं परिवर्तनशील शिक्षा का केन्द्र
बने एवं इस संस्था के प्राध्यापकों, विभागों एवं छात्राओं के सामूहिक
प्रयासों से इसने वर्षों से अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा है। प्राध्यापकों के
सफल प्रयासों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण साल-दर-साल इस संस्था में
टापर्स का मंथन होता रहा है। एसएससी- ढ्ढढ्ढ एवं एसएससी- ढ्ढ की लगभग 60 छात्राओं
ने बोर्ड की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्राएं
प्रसिद्ध मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश
प्राप्त करके सफलता की ऊंचाईयों पर निरंतर पहुंच रही हैं।
कोविड-19 के कारण जिसने हमारे जीवन एवं प्राध्यापकों को प्रभावित
किया, उसी के कारण शिक्षकों का ई-अवतार हुआ एवं ऑनलाइन शिक्षा
लगातार छात्राओं को ज्ञान प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया।
एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल लगातार अपने दृढ़ निश्चय के कारण विद्यार्थियों
की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए यत्नशील रहा है। इन्हीं यत्नों एवं
प्रयासों द्वारा स्कूल ने आईटी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं कामर्स
ओलम्पियाड के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। विद्यार्थियों
को देश का समर्थ नागरिक बनाने हेतु स्कूल की ओर से कामर्स एवं विज्ञान
की प्रदर्शनियों, प्रश्नोत्तरी मुकाबले, रोल प्ले, बिजनेस प्लान, खोज, भाषण
प्रतियोगिता, पावर प्वाइंट प्रेजेनटेशन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन
समय-समय पर किया जाता है। विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास हेतु आयाम एवं
प्रतिभा-खोज, इंटर स्कूल एवं इसके अतिरिक्त योगा प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते
हैं ताकि छात्राओं का मानसिक विकास हो सके। एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल
का यह मानना है कि उच्च एवं सच्चा ज्ञान और प्रायोगिक शिक्षा द्वारा
भी विकास संभव है। इसलिए न्वोन्मेष हब (इनोवेटिव हब) का भी निर्माण किया
गया, जहां समय-समय पर सुधी विद्वानों एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिकों जैसे – पदमश्री
डॉ. एच.सी. वर्मा, डॉ. वाई.के. विजय एवं कई प्रेरक व्यक्तियों जैसे डीईओ
चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन आफ पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आदि
द्वारा कई व्याख्यान भी आयोजित किए गए। वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में स्कूल
के अन्य प्रशंसात्मक यत्न भी शामिल है जैसे कालेजिएट स्कूल द्वारा कई
प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग – जेईई, नीट, सीए फाऊंडेशन, हॉबी
क्लासेस, व्यक्तित्व विकास कोर्स, स्पोकन इंग्लिश एवं आइलेट्स आदि की तैयारी
भी करवाई जाती है। स्कूल हमेशा अपने अनथक प्रयासों द्वारा हमेशा
यही कोशिश करता है कि विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना व्याप्त हो
सके ताकि वे समाज के प्रति जि�मेदारी का पालन करें एवं अपने नवीनतम
विचारों द्वारा समाज का विकास करके उसे खुशहाल बनाए। इस उद्देश्य को
सामने रखते हुए स्टूडेंट कौंसिल बनाई गई जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में
लीडरशिप की भावना का संचार एवं विकास किया जाता है। वार्षिक
रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए
गए जैसे फ्रैशर्स पार्टी, फेयरवेल पार्टी एवं एचीवर्स डे इत्यादि जिसमें
छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई। वार्षिक रिपोर्ट
2020-21 में इंद्रधनुषीय जीवंत गतिविधियों, शिक्षकों की उपलब्धियों एसएससी- ढ्ढढ्ढ एवं
एसएससी- ढ्ढ की छात्राओं की प्रतिभाओं का रिकार्ड है और इन प्रतिभाओं को
एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल के अधिकारिक फेसबुक पेज पर क्लिक करके वर्चुअल
प्लेटफार्म में भी देखा जा सकता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने
कोआर्डिनेटर तथा स्कूल की फैकल्टी के अनथक प्रयास की खूब सराहना की।
इसके साथ उन्होंने छात्राओं को उनकी अकादमिक, स्पोटर्स एवं सांस्कृतिक
सफलताओं पर हार्दिक बधाई दी। श्रीमती मीनाक्षी स्याल, कोआर्डिनेटर
स्कूल ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों द्वारा संस्था पर दिखाए गए विश्वास
का धन्यवाद किया।