जालंधर हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में
फाऊंडेशन डे समारोह के अन्तर्गत तथा वल्र्ड
हैल्थ डे के अवसर पर सिनर्जी पैथालॉजी लैब,
जालंधर के सौजन्य से एक दिवसीय हैल्थ चैकअप कैंप का
आयोजन किया गया। सिनर्जी पैथालॉजी लैब, जालंधर
की टीम ने हैल्थ चैकअप किया जिसमें ब्लड ग्रुप,
हिमोग्लोबिन स्तर, ब्लड शूगर तथा अन्य टैस्ट किए
गए। बीएससी मेडिकल द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं
ने भी इस आयोजन में भागीदारी करते हुए विभिन्न
टैस्ट करने में लैब स्टाफ की सहायता की।
टीचिंग, नॉन टीचिंग व कैंटीन व मैस स्टाफ
सदस्यों ने हैल्थ चैकअप करवाया। डॉ. सीमा
मरवाहा, अध्यक्षा जूलोजी विभाग एवं डीन
अकादमिक ने वल्र्ड हैल्थ डे की 2022 की थीम पर
प्रकाश डाला तथा स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित रूप
से हैल्थ चैकअप करवाने की सलाह दी। प्राचार्या
प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की
सराहना की तथा सभी स्टाफ सदस्यों को स्वस्थ व खुश
जीवन जीने की शुभकामनाएँ दी। डॉ. सीमा
मरवाहा ने पैथॉलाजी लैब की डायरेक्टर
डॉ. दीक्षा चौधरी का भी धन्यवाद किया। इस अवसर
पर विभाग के सदस्य डॉ. साक्षी वर्मा तथा रवि
कुमार भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।