जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मास
कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन तथा पीजी
विभाग मल्टीमीडिया द्वारा ‘वल्र्ड फोटोग्राफी
डे के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘शो अस
यूअर बेस्ट शॉटÓ का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों को किसी भी विषय/सब्जेक्ट पर फोटो क्लिक
करने की आजादी दी गई तथा शाम 5 बजे तक फोटो
जमा करवाने को कहा गया। इवेंट के
कोआर्डिनेटर मास कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा
श्रीमती रमा शर्मा तथा मल्टीमीडिया विभागाध्यक्ष
श्री आशीष चड्ढा थे। एचएमवी के अध्यापकों,
विद्यार्थियों, डीएवी कालेज, कैंब्रिज इंटरनेशनल को
एड स्कूल, एपीजे स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल ब्यास तथा
कश्मीर से फ्री-लांस फोटोग्राफर्स ने अपनी
प्रविष्टियां भेजी। प्रतियोगिता में निर्णायकगण की
भूमिका अंग्रेजी विभागाध्यक्षा ममता ने
निभाई। प्रथम पुरस्कार एचएमवी में बीएससी की छात्रा
कु. हरमनदीप ने जीता। द्वितीय पुरस्कार एपीजे स्कूल
से प्रणव बख्शी ने जीता। एचएमवी की छात्रा . खुशी
ने तृतीय पुरस्कार जीता। कश्मीर से मुद्दसर
फयाज, एचएमवी से सुशील कुमार, प्रिया गिल तथा
आर्मी पब्लिक स्कूल ब्यास, अमृतसर से विराज को
सराहनीय फोटोग्राफी के लिए सर्टीफिकेट दिया
गया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए
गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने
विजेताओं को बधाई दी तथा कहा कि फोटोग्राफी एक
कला है तथा यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बहुत से
लोग इस कला में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने बताया
कि कालेज ने इस प्रतियोगिता के लिए 150 प्रविष्टियां
प्राप्त की। उन्होंने मास कम्यूनिकेशन एवं
मल्टीमीडिया विभाग के प्रयासों की सराहना की।