हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वैलफेयर विभाग की ओर से ह्यूमैनिटीज एवं स्किल्ड कोर्सेस की छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। यह ऑनलाइन प्रोग्राम प्रख्यात जापानी फर्म यूनीचार्म बेंगलुरू बेस्ट ग्लोबल हंट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। सेशन की रिसोर्स पर्सन यूनीचार्म इंडिया की सीएसआर एग्जीक्यूटिव नित्या चौधरी थी। सेशन कोआर्डिनेटर, डीन वैदिक अध्ययन तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्षा  ममता तथा डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता ने उनका स्वागत किया।  ममता ने कहा कि किशोरावस्था में मासिक धर्म स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की बहुत महत्ता होती है।  नित्या चौधरी ने मासिक धर्म के विभिन्न पड़ावों तथा उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि इस समय पर लाइफ स्टाइल कैसा होना चाहिए तथा साथ ही उन्होंने मासिक धर्म डिस्आर्डर से बचने के लिए विभिन्न योग आसनों के बारे में भी बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सेशन की सफलता पर विभाग को बधाई दी तथा कहा कि हमें ऐसे विषयों पर खुल कर बात करनी चाहिए। छात्राओं की ओवरआल ग्रूमिंग के लिए ऐसे सेशन बहुत आवश्यक हैं। डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता ने बताया कि इस सेशन से लगभग 80 प्रतिभागी लाभान्वित हुए। छात्राओं ने बिना झिझक के अपने प्रश्न पूछे तथा समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर  नीटा मलिक, डॉ. ज्योति गोगिया. डॉ. जीवन देवी, डॉ. मीनू तलवाड़, डॉ. दीप्ति धीर तथा  प्रोतिमा भी उपस्थित थे।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।