जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय में सी.वी. रमन साइंस
सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्राचार्या प्रो.
डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में मनाया गया। इस मौके
पर साइंस सोसाइटी और कल्चर विषय पर इंटरैक्टिव सैशन
का आयोजन किया गया। सैशन में बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. पमिता
अवस्थी हैड ऑफ कैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट,
एन.आई.टी. होशियारपुर शामिल हुए।
डा. पमिता अवस्थी ने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज के
विकास में अपना योगदान देने पर जोर दिया। यूनाइटेड
नेशन कमिशन के अनुसार पूरी दुनिया में केवल 30 प्रतिशत
महिलाएं ही साइंस रिसर्च में सामिल हैं और हायर एजुकेशन
एजेंसी की ओर से करवाए सर्वे में कहा गया है कि भारत में यह
संख्या सिर्फ 14 प्रतिशत हैं। प्रसिद्ध वैज्ञानिक अनुसंधानों जैसे
आई.एन.एस.ए. और आई.एस.आर.ओ. में भी महिलाओं का योगदान
क्रमानुसार 5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत ही है। छात्राओं ने पूरे
जोश के साथ इंटेरैक्टिव सैशन में भाग लिया। इस मौके पर
विभिन्न मुकाबले भी करवाए गए जिनमें बी.एस.सी. और एम.एस.सी. की
छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता
में बी.एस.सी. सेमेस्टर-3 की छात्रा रीना ने पोस्टर मेकिंग
और मनिंदर बी.एस.सी. – सेमेस्टर 3 ने स्लोगन राइटिंग में
पहला स्थान हासिल किया। फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में कोमल
जूली और करिश्मा बी.एस.सी. -सेमेस्टर 3 फसर्ट, क्विज
कंपीटिशन में खुशी, सिमरनजीत कौर और कोमल कुमारी की
टीम फस्र्ट, बी.एस.सी. मैडिकल-सेमेस्टर 1 की प्रेरणा ने फैंसी
ड्रैस कंपीटिशन में पहला स्थान हासिल किया। मिनालनी और
मानवी बी.एस.सी. मैडिकल-सेमेस्टर 3 ने डिबेट प्रतियोगिता जीती।
इवैंट का आयोजन सीवी रमन सोसाइटी की सेक्रेटरी जसप्रीत
कौर, ज्वाइंट सेक्रेटरी निवेदिता महाजन व अस्सिटैंट
सेक्रेटरी आशिन ने किया। सीवी रमन सोसाइटी की इंचार्ज
डा. नीलम शर्मा ने साइंस डे की महत्ता पर जानकारी दी।
जजों की भूमिका डा. सीमा मरवाहा (एचओडी जोलोजी
डिपार्टमेंट), डा. जतिंदर (एचओडी बायोटैक विभाग),
दीपशिखा, मिस सिम्मी, मिस हरप्रीत कौर, मिस सलोनी शर्मा (एचओडी
फिजिक्स) ने निभाई। डा. नीलम शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश
किया। मंच संचालन मिस वर्तिका ने किया। इस मौके पर डा. एकता
खोसला, डा. अंजना भाटिया, डा. श्वेता, डा. नीतिका, डा.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।