एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के फैशन मेकओवर विभाग के कॉस्मेटोलॉजी के
विद्यार्थियों के लिए हेयर कट एंड स्टाइल टेक्निक्स पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन
किया गया। इस वर्कशॉप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केश विन्यास एवं उनकी स्टाइल टेक्निक्स पर
विशेष पहचान बन चुके श्री तुषार बांसल उपस्थित हुए। श्री तुषार बांसल ने विद्यार्थियों को
बालों की कटिंग के समय प्रयुक्त होने वाले विभिन्न टूल्स और इक्विपमेंट जैसे स्ट्रेटनर, कर्लिंग
रोड,
ड्रायर,स्टाइलिंग काम्बस,सिज़र्स और हेयर स्टाइलिंग के लिए विभिन्न ब्रांड के उत्पादों की
जानकारी दी। श्री तुषार बंसल ने कॉस्मेटोलॉजी के विद्यार्थियों को हेयर कटिंग करते समय
सैक्शनिंग, गाइडेंस,एंगल्स एवं हेयर टैक्सचरिंग का ज्ञान होने के महत्व से भी विद्यार्थियों को
परिचित करवाया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशाप के बारे में अपने विचार व्यक्त
करते हुए कहा कि आज के दौर में हेयर स्टाइलिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें बहुत सारी संभावनाएं
है। आधुनिक समय में न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपने केश-विन्यास को लेकर बहुत ही
सजग है; इसलिए विद्यार्थियों को आज की प्रतियोगिता वाले दौर में व्यावहारिक ज्ञान देने के
लिए हम समय-समय पर विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप्स करवाते ही रहते हैं जिससे वह क्षेत्र
विशेष की विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त कर सके और अपने सवालों का जवाब भी हासिल कर सके
।इस वर्कशाप का सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने फैशन मेकओवर विभाग की प्राध्यापिका
मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी
समयानुसार विषयों का चयन करते हुए वर्कशॉप्स का आयोजन करती रहे।