एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ , एपीजे मैनेजमेंट तथा प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी के कुशल निर्देशन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ” अभिव्यक्ति ” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री बलकार सिंह (ऑनरेबल मिनिस्टर फॉर लोकल बॉडीज़ एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स) थे। मेंबर बीओजी श्री निर्मल महाजन तथा डायरेक्टर एपीजे एजुकेशन डॉक्टर सुचारिता भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आदित्य बर्लिया (जॉइंट सेक्रेटरी एपीजे एजुकेशन, को प्रमोटर, एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप) ने की।
स्कूल पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्वागत एन.सी.सी कैडेट और बैंड समूह के विद्यार्थियों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का प्रारंभ मुख्य अतिथि तथा प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । दीप हमारी सभ्यता और संस्कृति की अलौकिकता का प्रतीक है, इससे अंधकार का नाश होता है और नवचेतना का प्रारंभ होता है। किसी शुभ कार्य में दीप प्रज्ज्वलन यह सुनिश्चित कर देता है कि प्रारंभ किया गया कार्य कुशलता पूर्वक समाप्त होगा और ज्ञान का संचार करेगा।
कार्यक्रम का आरंभ देवी स्तुति से हुआ । विद्यालय के विद्यार्थियों ने भक्ति में नृत्य प्रस्तुत किया तो सारा सभागार भक्ति के रंग में रंग गया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े ही जोश के साथ ‘हम एपीजे के बच्चे’ गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने ‘हवाएं नृत्य’ प्रस्तुत किया तो सभी मंत्र मुक्त हो गए। विद्यार्थियों ने ‘स्पेनिश डांस’ बड़ी कुशलता से प्रस्तुत किया। ‘बेले डांस’ ने भी सब का मन मोह लिया।’एसेंस ऑफ लाइफ’ नृत्य के द्वारा जीवन में मासूमियत, समर्पण, संघर्ष, साहस और उपलब्धि के महत्त्व को दर्शाया गया। अंग्रेजी नाटक ‘ए न्यू यू’ के द्वारा बताया गया कि मनुष्य में बुराइयां स्वाभाविक रूप से विद्यमान होती हैं, परंतु मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह इन बुराइयों पर नियंत्रण पाकर अच्छाइयों को उजागर करें।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी ने स्कूल की साल भर की उपलब्धियों को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफलता प्राप्त करते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा
सत्र (2022- 23) के मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों जिन्होंने सीबीएसई और देश की अलग-अलग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह तथा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए ।
मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को विनम्र होने तथा ईश्वर पर विश्वास करने की सीख दी।उन्होंने कहा कि एपीजे संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ‘सूफी गीत – दमा दम मस्त कलंदर, छाप तिलक सब छीनी और अल्लाह के बंदे’ गाए तो सभागार में उपस्थित सभी दर्शक उनके सुर में सुर मिलाने लगे और उनकी बहुत प्रशंसा की।
मिस्टर आदित्य बर्लिया (जॉइंट सेक्रेटरी एपीजे एजुकेशन,को प्रमोटर एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप) ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित होकर भाग लिया तथा सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित किया। आदित्य बर्लिया जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के गर्वित माता-पिता को बधाई दिया। उसने कहा कि हमें ए.आई. सीखने और प्रौद्योगिकी के ज्ञान पर जोर देना चाहिए।हर चीज़ कृतज्ञता के साथ शुरू होती है और खत्म होती है, उन्होंने छात्रों से उनके माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता महसूस करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना की और मुख्य अतिथि के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।उन्होंने बताया कि एपीजे विद्यालय क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करता आ रहा है और भविष्य में भी सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहेगा।
इस अवसर पर एपीजे संस्थापक डॉ सत्यपाॅल, वर्तमान अध्यक्षा ( एपीजे एजुकेशन सोसाइटी) श्रीमती सुषमा पाॉल बर्लिया के जीवन की यात्रा “द जर्नी ऑफ ए लीडर” पर एक लघु फिल्म दिखाई गई।
हिंदी नाटक ‘पंचभूत’ प्रस्तुत किया गया, जिसमें दर्शाया गया कि जीवन में पांच तत्वों – आकाश,वायु ,अग्नि,जल और पृथ्वी का विशेष महत्त्व है और हमें जीवन में इनका संतुलन बनाए रखना है ।
इसके पश्चात मेकिंग ऑफ ” अभिव्यक्ति ” दिखाया गया। जिसमें दर्शाया गया कि विद्यालय की प्रिंसिपल, विद्यार्थियों और अध्यापकों ने दिन रात एक कर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक भांगड़ा प्रस्तुत किया,जिसे देखकर सारा सभागार तालियों की गूंज से भर गया।
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।