एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ प्राइमरी स्तर के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ | जिसमें पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया | खेल दिवस का शुभारंभ प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी द्वारा किया गया | कक्षा पहली के लड़कों के लिए 50 मीटर रेस, वन लेग रेस और लड़कियों के लिए बैलून बस्टिंग। दूसरी कक्षा के लड़कों के लिए 50 मीटर रेस, डक वाॅक और लड़कियों के लिए बैਗ पैक। तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर रेस, बेयर वॉक, लेमन स्पून रेस, सैक रेस ,शू रेस, 100 मीटर रेस , 100 मीटर सैक रेस का आयोजन किया गया | विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ – साथ गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्राॅन्ज मेडल भी दिए गए| प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी ने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों के महत्त्व के विषय में बताया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं, जिससे उनको शारीरिक सुख मिल सके और मस्तिष्क का विकास हो सके |
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।