1.09.22
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सीनियर स्तर पर सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।  इस प्रतियोगिता के निर्णायक  एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से डॉ मिक्की वर्मा  और लवप्रीत कौर थे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का जोश और उमंग देखते ही बनती थी।प्रतियोगियों ने क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फ्यूजन ,कंटेम्पररी, वेस्टर्न , फोक डांस प्रस्तुत किए । सभी ने विद्यार्थियों  की वेशभूषा, संगीत और नृत्य की बहुत प्रशंसा की । निर्णायको ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की बहुत प्रशंसा की। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग ले इसलिए विद्यालय समय समय पर ऐसी गतिविधियां करवाता है। आज की सोलो डांस प्रतियोगिता भी ऐसा ही एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इनमें भाग लेना चाहिए तथा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान  किए गए।
इसके साथ ही एपीजे के सभागार में लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। विभिन्न गीतों जैसे हरियाली तीज, घूमर, मुंडिया ते कुड़ियां दी गल बन गई, रंगीलो सावन आयो आदि गीतों की धुन पर छात्रों ने प्रभावशाली लोक नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में समा बांध दिया तथा दर्शकों का मन मोह लिया।स्कूल के प्रधानाचार्य  गिरीश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों की प्रशंसा की तथा साथ ही कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का लक्ष्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उनके हुनर को निखारना तो रहता ही है साथ ही छात्रों को अपनी लोक संस्कृति से परिचित करवाना भी है ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।