जालंधर : एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व अधीन अध्यापक गणों के सहयोग से, बसंत की बहार में विद्यार्थी झूम उठे l विद्यालय के प्रांगण में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास व सद्भावना के साथ मनाए गया l प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने पीली पोशाके पहन कर आए l उन्होंने बसंत पर्व पर बनाए जाने वाले पीले खाद्य पदार्थों का सेवन आपस में मिलकर किया और सबको सद्भावना और भाईचारे की एक मिसाल प्रस्तुत की l इस विशेष दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें मां सरस्वती की पूजा व आराधना की गई , उन्हीं को समर्पित गायन व नृत्य भी प्रस्तुत किए गए, बसंत पंचमी पर आधारित वीडियो प्रस्तुत की गई, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में और भी अधिक वृद्धि हुई l विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से खेल के मैदान में पतंग उड़ाने की गतिविधि का आयोजन किया गया l
अन्त में उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी बधाई दी व इस दिन के महत्व को दर्शाया l
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।