एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्य आरती शॉरी भट्ट के दिशा निर्देश में अध्यापक गणों के सहयोग से
‘ मदर डे ‘ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीण अबरोल जी ( लेखिका, समाज सेविका, फाउंडर एंड प्रेजिडेंट ऑफ दिव्य दृष्टि , एन जी ओ) ने शिरकत की lकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं को हर तरह की जिम्मेदारियों से मुक्त कर स्वयं के लिए समय निकाल खुद की प्रगति, आनंद एवं प्रतिभा को निखारना की ओर ध्यान देना रहा l मदर डे के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई l माताओं ने प्रतियोगिताओं जैसे सेल्फी विद मॉम, रंगोली, ग्रीटिन कार्ड, फायर ऑन स्टेज़ (डांस), फोटो फ्रेम, व मॉडलिंग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती प्रवीण अबरोल जी द्वारा सभी को मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी व अपने मुख्य भाषण में उन्होंने कहा है कि बच्चों को अपना दिन में अधिक से अधिक समय जरूर दें, बच्चों को किसी महंगे उपहार के स्थान पर उन्हें अपना बहुमूल्य समय दें, उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की , और माताओं को संदेश दिया कि वे सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए एपीजे स्कूल रामा मंडी को चुना , उन्होंने अपनी ओर से सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट दी l कार्यक्रम मैं सौ से ऊपर माताओं ने अपने बच्चों के साथ गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया l
प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी ने आई हुईं माताओं को ‘माँ दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी व जीवन में माँ का योगदान पर प्रकाश डाला l अन्त में उप प्रधानाचार्य आरती शॉरी भट्ट ने माताओं तथा अतिथि गण श्रीमती परवीन अभरोल का पूरे एपीजे परिवार की ओर से धन्यवाद किया l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।