एपीजे स्कूल रामा मंडी में प्रधानाचार्य श्री ए.के .शर्मा जी के नेतृत्व अधीनऔर उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट्ट जी के दिशा निर्देश में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन बहुत ही सुचारू रूप से किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने अपनी सुरमई आवाज़ से ईश्वर स्तुति सरस्वती वंदना से किया जिस से सारा वातावरण पावन हो उठा, l
विद्यालय के +2 के छात्र हेड बॉय दिलजोत सिंह , हेड गर्ल गुरलीन कौर ने विद्यालय के दायित्व को पूरा करने की शपथ ग्रहण की, विद्यालय के चारों सदनों (ब्यास, सरस्वती, सतलुज तथा यमुना) के चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने सदन की ओर से विभिन्न दायित्व को निभाने हेतु दृढ़ संकल्प लिया lप्रधानाचार्य श्री ए.के .शर्मा जी जी ने काउंसिल गठन को शपथ ग्रहण करवाई lस्टूडेंट काउंसिल के सभी चयनित विद्यार्थियों को बैज़ से नवाज़ा गया, विद्यार्थियों को क्लास रिप्रेजेंटेटिव व मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी में उच्च शैक्षिक परिणाम प्राप्त किए विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज़ दिए गए l

अंत में प्रधानाचार्य श्री ए .के . शर्मा जी ने सभी के सकारात्मक सहयोग की भरपूर प्रशंसा की व चयनित स्टूडेंट काउंसिल का मार्गदर्शक करते हुए आशा व्यक्त की कि वे विद्यालय को और भी अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने दायित्व को समझते हुए स्कूल को असीम ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे l उप प्रधानाचार्य श्रीमति आरती शौरी भट्ट ने सब को वोट ऑफ थैंक्स दिया और चयनित स्टूडेंट काउंसिल, क्लास रिप्रेजेंटेटिव वह स्कॉलर बैज़ प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी l
अंत में राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया I

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।