जालंधर २२ मार्च, २०२२

एम. जी.एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में दो दिवसीय कार्नीवल का आयोजन किया गया | कोविड-19 महामारी के बाद विद्यार्थियों में इस कार्नीवल के लिए बहुत उत्साह था ।रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे विद्यार्थी एम. जी. एन. के बगीचे को अपनी सुगंध से ओर भी. महका रहे थे। लॉकडाउन के बाद पुन: स्कूल आने पर विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक देखते ही बनती थी। भिन्न -भिन्न स्टॉलो पर विद्यार्थियों की बहुत भीड़ थीं और वे अपने- अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ़ उठा रहे थे ।

मेले का आयोजन 21 मार्च से 22 मार्च को किया गया ।22 मार्च को रैफल ड्रा निकाले गए। इनाम प्राप्त करके विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हुए ।आज के मुख्य अतिथि स. के. एस. रंधावा ने विद्यार्थियों को मेले का आनन्द उठाने के साथ -साथ कोविंड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल स. गुरजीत सिंह, हैड मिस्ट्रेस  संगीता भाटिया तथा के.जी. विंग इंचार्ज  सुखम भी मौजूद थे।

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।