एमजीएन आदर्श नगर का 50वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह जालंधर

26 नवंबर 2024

एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर का पचासवां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 26 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेजर चरणजीत सिंह रॉय (अध्यक्ष एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट), सरदार मुख्तियार सिंह दय्या (सचिव एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट और प्रबंधक स्कूल प्रबंध समिति), उपाध्यक्ष एम जी एन एजुकेशनल ट्रस्ट कर्नल स. डी. ऐस. आनंद, एमजीएन में विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, एमजीएन पूर्व छात्र संघ के सदस्य, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सबसे पहले स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री सागर सिंह कलसी (आईपीएस) मुख्य अतिथि थे और विशिष्ट अतिथि श्री अतिथि नवनीत सिंह महल थे। (पीपीएस) प्राचार्य सरदार कंवलजीत सिंह रंधावा ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का पुस्तक एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

पुरस्कार वितरण समारोह का प्रारम्भ विद्यालय के शब्द ‘देहे शिवा बर मोहि इहै’ से हुआ तथा समय के परिवर्तन के साथ-साथ कवाली नृत्य आदि विभिन्न विधाओं के माध्यम से आगे बढ़ते हुए नाटक ‘गोल्डन रूट’ के माध्यम से विद्यालय की 50वीं वर्षगाँठ की स्वर्णिम उड़ान का शुभारम्भ किया गया। इसमें चारों ओर अपने पंख फैलाए स्कूल को खूबसूरती से दर्शाया गया है

प्राचार्य सरदार के.एस. रंधावा ने स्कूल के बुनियादी ढांचे और हर क्षेत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल के पांच दशकों के सफर के बारे में बताया और कहा कि आज इस स्कूल के छात्र न केवल पंजाब में हैं पूरे भारत में और यहां तक कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं ।

फिर मुख्य अतिथि ने पढ़ाई, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए और उन्हें इसी तरह आगे भी स्कूल की स्वर्ण जयंती मनाने की बधाई देते हुए इस स्कूल में बिताए अपने समय की अविस्मरणीय यादें साझा कीं बताया गया कि किस प्रकार यह विद्यालय विद्यार्थियों को हर क्षेत्र की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बुलंदियों पर पहुंचा रहा है। कार्यक्रम के अंत में ओमा मेंबर्स ने भी इस अवसर पर अपनी हाज़री लगाते हुए ख़ुशी का इज़हार किया । इस अवसर पर स्कूल की अकादमिक कोर्डिनेटर श्रीमती संगीता भटिआ, प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती सुखम तथा सेकेंडरी कोर्डिनेटर मौजूद रहे स्कूल के हेड बॉय तथा हेड गर्ल ने मेहमानों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के अंत में भाँगड़ा प्रस्तुत  गया 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।