तरनतारन : गांव बचड़े के पासकरीब रात 9 बजे एक एस.जी.पी.सी. कर्मी की लूट की नीयत से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी इंस्पैक्टर चंद्र भूषण शर्मा, डी.एस.पी. सिटी कमलजीत सिंह औलख के अलावा आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डी.एस.पी. सिटी कमलजीत सिंह औलख ने बताया कि गुरमेज सिंह (50) निवासी जमालपुर तहसील पट्टी जिला तरनतारन एस.जी.पी.सी. में बतौर सहायक रिकार्ड कर्मचारी तरनतारन में थे।
रिश्तेदारों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार गुरमेल सिंह रोजाना अपनी बहन सुखजिंदर कौर के घर गांव अलावलपुर में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दूध लेने जाते थे। गत दिवस जब वह गांव अलावलपुर से रोजाना की तरह दूध लेकर आ रहे थे तो गांव बचड़े के पास उनकी मोटरसाइकिल के पास खून से लथपथ शव मिला।लोगों के अनुसार गुरमेज सिंह का बुलेट मोटरसाइकिल कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा छीनने की कोशिश की जा रही थी जिसका विरोध करते हुए गुरमेज सिंह ने उनका सामना किया। इसी दौरान एक लुटेरे ने उनकी पीठ में गोली मार दी।