जालंधर: क्लाउड स्पा सेंटर में हुए गैंगरेप मामले की जांच कर रही एसआईटी का जोर पीड़िता को इंसाफ दिलाने में कम तथा गैंगरेप करने वाले लफंगों को शह देने वाले तथा कथित राजनीतिक आकाओं को बचाने में ज्यादा नजर आ रहा है। नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुए आज 20 दिन बीत चुके हैं और एफ आई आर दर्ज हुए करीब 15 दिन मगर अभी भी पुलिस इस मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाई। हालांकि इस मामले में मास्टरमाइंड अशीष उर्फ दीपक बहल, ज्योति , इंदर तथा सोहित पुलिस की गिरफ्त में है एसआईटी द्वारा इन चारों से “कस्टोमाईजड सवाल” पूछे जा रहे हैं।
इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि क्लाउड स्पा सेंटर के मालिक आशीष के पास कई बड़े राजनेताओं, पुलिसकर्मियों तथा मीडिया कर्मियों की आपत्तिजनक वीडियो है जोकि गार्डन कॉलोनी में खरीदी गई कोठी की बताई जा रही हैं यह वीडियो किसी स्टिंग कैमरे द्वारा बनाई बताई जा रही है । सूत्र बताते हैं कि आशीष अक्सर इन्हीं वीडियो को “तुरुप का पत्ता” बना कर इस्तेमाल करता था और आज भी यही “तुरुप का पत्ता” अशीष के लिए सुरक्षा कवच माना जा रहा है। मगर जांच कर रही SIT इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज़ कर रही है उनका कहना है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस वांछित आरोपी अरशद खान तथा ड्राइवर गैरी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का मीडिया में बड़ा खुलासा करेगी। पुलिस के हाथ ऐसे कई सबूत लगे हैं जिन से यह साबित होता है कि यह आरोपी इस गंदे धंधे को काफी देर से चला रही थी इनको शह देने वाले कुछ लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं मगर उनकी पुख्ता जांच होने के बाद उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
बता दें कि इस मामले में जहां सत्तापक्ष की किरकिरी हो रही है वहीं विपक्ष की भी खमोशि ने कई सवाल खड़े किए हैं। मगर कल देर रात पंजाब भाजयुमो के स्टेट को कनविनियर अर्जुन त्रेहन ने इंफोर्समेंट डायरेक्टर सहित नेशनल चाइल्ड प्रोटक्शन राइट को शिकायत भेज इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। अर्जुन ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है तथा इस मामले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ और यह गैंगरेप कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल के पिता रमेश सहगल की बिल्डिंग में हुआ। रमेश सहगल ने इस बिल्डिंग का एक पार्ट आशीष को 70 हजार रूपये महीना किराए पर दिया हुई था। इस मामले में सत्ता पक्ष पुलिस पर कई तरह का दबाव बना रहे हैं जिससे पीड़िता नाबालिक लड़की को इंसाफ मिलता दिखाई नहीं दे रहा। अर्जुन ने गुहार लगाई है कि जल्द ही पंजाब में टीम भेजकर मामले में सही दिशा में जांच करवाई जाए तांकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।