
मृत रूहू की आंखें दान करवा कर चार नेत्रहीन व्यक्तियो को आंखें प्रदान करने का सफल कार्य किया । इस कार्य को करने के लिए चार्ट गवर्नर ऐली जी एस जज प्रथम श्रेणी में कार्य कर रहे हैं ।
उनके साथ प्रमुख रूप से जिला की टीम कार्यगत हैं, जिसमें पी आई डी ऐली अनिल कुमार , उप गवर्नर प्रथम ऐली एन के महेंद्रु, ऐली जी डी कुंद्रा असिस्टेंट गवर्नर, ऐली कुलविंदर फुल जिला सचिव और ऐली डॉक्टर मुकेश खन्ना कोऑर्डिनेटर साथ में मिलकर इस मोहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।
ऐली जज ने बताया कि हम लोगों को जागृत करने का प्रयास कर रहे है इस के लिए आज रस्म क्रिया में अपील की जो व्यक्ति आपने नेत्र दान करना चाहते है वह हम से इस मोबाइल नंबर 7888576203 पर संपर्क करें।
आज श्रीमती अरविंदर कौर जो की लांयन अजीत सिंह मदान की बहन थी, कुछ दिन पहले वह इस संसार को अलविदा कह गई, उनके नेत्र उनके परिवार ने दान हेतु अलायंस क्लब के फाउंडर गवर्नर ऐली जी एस जज से संपर्क कर दान करवाए । आज उनके परिवार को माता जी की अंतिम अरदास उपरांत गुरुद्वारा साहब में
उनके बेटे दमन जीत को एक शाल भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर पूर्व
गवर्नर लांयन ऐ एस मदान व कुलदीप सिंह ,अनिल कुमार पी आई डी,चार्टर गवर्नर जीएस जज, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू, जिला सचिव कुलविंदर फुल्ल, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, वेटा दमनजीत सिंह व संगत मौजूद थी।