अलायंस क्लब जिला126-ऐन एंव अनीता डांग फांउडेशन द्वारा सांई दास ऐंगलो संस्कृत सीनियर स्कैंडरी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। फंक्शन चेयरमैन जे ऐस डांग ने मुख्य मेहमान व आए हुए अध्यापकगण व सदस्यगण का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गुरुजनों के सम्मान से ही जीवन की सार्थकता है l गुरुजनों ने ही गोविन्द को पाने का रास्ता दिखाया है । वी डी जी 1 संदीप कुमार, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू , डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अरविंद बैंस,पूर्व गवर्नरस जी एस जज, राकेश शर्मा,अनिल कुमार, एम पी सिंह बिनाका ने भी विचार रखे। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया व सभी पूर्व गवर्नर ने शिक्षकों का माला पहना कर सन्मानित चिन्ह व उपहार भेंट कर के सन्मानित किया। कन्वीनर प्रिसिंपल राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव कुलविंदर फुल्ल ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया।इस मौके पर अडवोकेट चाँद सैनी, डी सी टी हरमनदीप सिंह सहगल , पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, डाक्टर सुभाष चंद्र, मनी कुमार, जी डी कुन्द्रा, राकेश चावला,डी के छाबड़ा,मंदीप सिंह सोहल, केवल शर्मा,हर्षवर्धन शर्मा,एच एस जौड़ा,देव राज हंस, राजीव अग्रवाल, रविंद्र मिड्डा, एस के भारद्वाज, कर्मजीत सिंह ,रविंद्र सिंह स्वीटी,रीता थापर अंजु बाला सैनी ब सांई दास स्कूल का स्टाफ व अध्यापक उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।