फगवाड़ा 16 दिसंबर (शिव कौड़ा) मानवाधिकार परिषद (भारत) द्वारा गत रविवार को होटल रॉयल कैसल अमृतसर में परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित अवार्ड समारोह के दौरान परिषद के फगवाड़ा अध्यक्ष गुरदीप सिंह कंग को समाज के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये इंडियन गौरव अवार्ड : 2024 देकर सम्मानित किया गया। गुरदीप सिंह कंग के अनुसार परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान उन्हें यह अवार्ड आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप (रिटा. आईपीएस) ने प्रदान किया। कुँवर विजय प्रताप ने गुरदीप सिंह कंग द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें प्रकृति की ओर से दूसरों की सेवा करने का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने मानवाधिकारों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने में परिषद द्वारा निभाई जा रही भूमिका की भी सराहना की। गुरदीप सिंह कंग ने इस अवार्ड के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस पुरस्कार से सम्मानित होना एक बड़ा सम्मान है। इससे उन्हें और अधिक लगन से समाज सेवा करने और मानवाधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने की प्रेरणा मिलेगी। गुरदीप सिंह कंग की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ओबीसी सैल पंजाब के अध्यक्ष अमरजीत निझर, प्रदेश सचिव परमिंदर सिंह सैनी और गौतम राय उपाध्यक्ष पंजाब ने शुभकामनाएं दीं। गुरदीप सिंह कंग के अनुसार इस अवार्ड समागम में अश्विनी कुमार, रूपेश धवन, डा. राहुल जम्वाल, रणजीत सिंह राणा, आरती कपूर, एडवोकेट गुरजीत सिंह घुग्ग, पंकज गोस्वामी, सौरभ भटनागर, सतवंत कौर जोहल, आनंद शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह के अलावा पंजाब, हरियाणा दिल्ली, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से भी परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।