जालंधर :- आज शिवसेना टकसाली ऑफिस बस स्टैंड दोआबा मार्किट में भारी फोर्स के डीएसपी स्पेशल ब्रांच बलकार सिंह जी वा थाना:-6 S.H.O जतिंदर कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ शिव सेना टकसाली ऑफिस में पोहचे! जहा आज शिव सेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भगत सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा वा शिवसेना टकसाली जिला प्रधान राजू पहलवान , श्री राम भगत सेना पंजाब प्रधान रवि पटेल ने आज पिछले 2 दिन पहले एलपीयू की प्रोफेसर गुरुसंग प्रीत कौर ने अपने लेक्चर में बच्चों को प्रभु श्री राम के बारे में आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए एक वीडियो वायरल हुई जिसमें यह प्रोफेसर प्रभु श्री राम के बारे में बहुत गलत शब्दावली का प्रयोग कर रही है जिससे सभी हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं जिस विरोध स्वरूप शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भगत सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने भगवान श्री राम के बारे में आपत्तिजनक शब्द बोलने वाली एलपीयू की प्रोफेसर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था जिस उपरांत डीएसपी स्पेशल ब्रांच बलकार सिंह जी वा थाना :- 6 प्रभारी जितेंद्र कुमार भारी फोर्स बल के साथ शिव सेना टकसाली ऑफिस बस स्टैंड पोहचे! जहां शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भगत सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने अधिकारियों से बात करके कहा की प्रभु श्री राम के बारे में आपत्तिजनक शब्द बोलने वाले पर पर्चा दर्ज किया जाए जहां आए हुए आला अधिकारियों ने शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी व जिला प्रधान राजू पहलवान व श्री राम भगत सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा व पंजाब प्रधान रवि पटेल की मीटिंग डीसीपी जसकरण सिंह तेजा व एडीसीपी सोहेल अमीर जी मीटिंग डीएसपी स्पेशल ब्रांच बलकार सिंह वा थाना:-6 प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मीटिंग करवाई जहां डीसीपी जसकरण सिंह तेजा व एडीसीपी-1 सोहेल अमीर वा डीएसपी स्पेशल ब्रांच बलकार सिंह जी वा थाना:-6 प्रभारी जितेंद्र कुमार ने एलपीयू की प्रोफेसर से मंदिर में भगवान श्री राम के समक्ष माफी की वीडियो डलवाई जिससे प्रोफेसर ने अपनी गलती का एहसास किया और जिंदगी में कभी भी ऐसी गलती ना करने की कसम खाई!

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।