जालंधर: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज
(इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार),
जालंधर द्वारा छात्राओं के लिए आनलाईन
फोटोग्राफी मुकाबले पिक्चर परफैक्ट का
आयोजन किया गया। छात्राओं को उत्साहित
करके उनके अंदर की रचनात्मकता और
कलात्मक सूझूबूझ की परख करने के लिए
आयोजित हुए इस मुकाबले में सभी विभागों की
छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह से भाग
लिया। स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग द्वारा
आयोजित हुए इस मुकाबले में छात्राओं ने अपने
आस-पास की सुंदरता को खूबसूरत  से
तस्वीरों में कैद करते हुए अपनी सर्वोत्तम दो
तस्वीरों को आनलाईन जमा करवाया। इस
मुकाबले में बी.काम. रैगुलर समैस्टर चौथा
की छात्रा कामवी और बी.एस.सी. फैशन

समैस्टर चौथा की छात्रा
रौशनी पहले स्थान पर रही जबकि दूसरा
स्थान बी.एस.सी. बायोटैक्नोलाजी समैस्टर
छठा की छात्रा सानिया द्वारा तीसरा
स्थान बी.वाक. टैक्सटाईल की छात्रा कृतिका
सैनी द्वारा प्राप्त किया गया। विद्यालय प्रिंसीपल
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्राओं
को मुबारकबाद दी और डा. मधुमीत, डीन,

स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग द्वारा किए गए इस
प्रयास की प्रशंसा की। इस मुकाबले में जजों की
भूमिका डा. नीरज मैनी, श्रीमति अमरजोत, श्री
सहजपाल सिंह और श्री संदीप सिंह द्वारा
निभाई गई।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।