जालंधर  :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि १२-०४-२०२२ को
सस्टेनेबल फैशन शो सर्मपित एक बहुरंगी
फैशन फिएस्टा सुकृति-२२ का आयोजन करवाया
जा रहा है। महिला सशकितकरण का
प्रतिनिधित्व करते हुए इस फैशन शो में सृजनात्मता,
सुंदरता एवं आर्कषक रंगों का संयोजन
छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न
परिधानों पर देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है
कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के ५००
से भी अधिक मॉडल्स एवं डि•ााइनर्स दिन-रात
पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर
रहे हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी
देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने बताया कि कन्या महाविद्यालय की यह
वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय कंपनियों के
द्वारा स्पॉन्सर की गई है। आगे बात करते
हुए उन्होंने कहा कि के.एम.वी. का यह मेहा

इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार
प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है।
उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को
एक उत्तम मंच प्रदान करते इस फैशन शो में
विद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे फैशन
डि•ााईनिंग, दीन दयाल उपाध्याय कौशल
केन्द्र, कॉसमेटोलॉजी, जर्नलिज्म एंड मास
कमयूनिकेशन, फाईन आर्टस आदि के द्वारा
संयुकत रुप से प्रयत्न किए जा रहे हैं। उभर
रहे डि•ााइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व
स्तरीय डिजाइंस को प्रर्दशित करते परिधानों का
आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर
विशेष प्रस्तुति देंगी। ०८ राउंड•ा में बंटे हुए
इस प्रोग्राम के प्रत्येक राउंड में दर्शकों एवं
जजेस को पारंपरिक परिधान, ऑफिस वेयर,
वेस्टर्न ड्रेसेस, इवनिंग गाउन, इंडो वेस्टर्न
स्टाइल, इनोवेटिव साड़ी ड्रेपस, लहंगा आदि
में कुछ नई कलाकारी एवं सृजनात्मकता देखने को
मिलेगी। मैडम प्रिंसीपल ने उभरते हुए सभी
डि•ााइनर्स एवं मॉडल्स को मुबारकबाद देते
हुए शहर के गणमान्य व्यकितयों को इस मेगा
इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।