नई दिल्ली : आम चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में हैं और वह जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में मनीष तिवारी पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद हैं।

बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब की जगह बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक लुधियाना सीट में पार्टी के पास सक्षम उम्मीदवार है। सीट को लेकर मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।