करनाल: सीएम सिटी में नशामुक्ति के लिए शुक्रवार को साइक्लोथॉन का आगाज किया गया। इस साइकिल रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये साइकिल रैली 25 दिन तक चलेगी। इन 25 दिनों रैली प्रदेश के हर जिले से होकर गुजरेगी। इस साइक्लोथॉन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। हरियाणा सरकार और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बता दें कि 25 सिंतबर को इस साइकिल रैली का करनाल में समापन किया जाएगा।वहीं इस मौके पर सीएम मनोहर ने करनाल में एक दिन के लिए कार फ्री डे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे रहेगा। जिसमें सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा, तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर कुटीर से साधु संतों ने हरियाणा में नशा मुक्ति के अभियान की शुरुआत की। साइक्लोथॉन हरियाणा के सभी 22 जिलों में यात्रा करेगी। आज हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में काम रहा है, प्रदेश का नाम खेल से लेकर सेना में हर जगह युवा रोशन कर रहे हैं। हरियाणा के युवाओं का सेना और खेल के क्षेत्र में विशेष महत्व है। सेवा में हर दसवां सैनिक हरियाणा का है। इसके साथ मनोहर लाल ने बताया कि अभी हाल ही में लॉन्च किए गए चंद्रयान में भी हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों ने अपना परचम लहराया है