करनाल : तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दरअसल, करनाल में एक ओवलस्पीड ट्राले ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस टक्कर के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार बीती रात को पश्चिमी यमुना नहर पर काछवा पुल के पास एक युवक बाइक पर काछवा रोड से हाईवे की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक ट्राले के पिछले पहियों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने ट्राला चालक को मौके से पकड़ लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।