जालंधर : करवा चौथ पर आज जालंधर के स्थानीय होटल में आज ख्वाइश नामक एक संस्था ने जिसकी संचालक रिम्पी ककड़ द्वारा एक रंगारंग करवा चौथ का आयोजन किया गया जिसका नाम टशन मजां जाना दी और इसमें 100 के लगभग महिलाओ ने भाग लिया और पहली 100 महिलाओ को नीतु डिज़ाइनर स्टूडियो की तरफ से सिंपल कट स्टिचिंग न्यू इमेज बयूटी सैलून क्यूरिन पैराडाइस के फ्री वाउचर्स दिए गए इसमें मुख्य आकर्षक तम्बोला, गेम्स, डांस, DJ फन, रैंप वॉक, लक्की ड्रा और बम्पर इनाम निकाले गए इसमें हर वर्ग की महिलाये एक से बढ़ कर एक खूबसुरत हार श्रृंगार करके आयी हुई थी किसी ने तम्बोला में किसीने अपनी लम्बाई में किसी क ने लहंगा साड़ी सूट चुड़िया बिंदी पर इनाम प्राप्त किये। इस कार्यक्रम के स्पोंसर्स इस प्रकार है कक्कड़ मोटर्स, टिप एन टॉप, रेडियो सिटी 91.9 FM, CT ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, न्यू इमेज, क्रिस्टल डिज़ाइनर स्टूडियो, वाहिगुरु WISE, अदिति मेकओवर्स, बवनीत कौर जुनेजा, फ्लॉवर पॉइंट, बेल्स ओवरसीज़, कुल्फी, संदीप फोटोग्राफी, आशु, मंगलम पक्षालिका, डाइट हट, RZU’S किचन,नीतु डिज़ाइनर ब्यूटीक आदि द्वारा इस इवेंट को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया।