जालंधर( )15 जून:आज इंडियन ऑयल टैंकर यूनियन की ओर से लकी ऑयल कैरियर श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में फ्री वैक्सीन कैंप लगवाया गया।वैक्सीनेशन कैंप में लोगों का वैक्सीन लगवाने में भारी उत्साह देखने को मिला।इस कैंप में सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रेम लता और डॉक्टर गुरमीत कौर और उनकी टीम पहुंची।इस कैंप में डॉक्टर,पुलिस ऑफिसर, सफ़ाई कर्मचारी को इंडियन ऑयल टैंकर यूनियन की ओर से दोशाले व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस कैंप में 200 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई।इस कैंप में मुख्य अतिथि रूप से पधारे जालंधर के डी.सी.पी.(इन्वेस्टिगेशन) गुरमीत सिंह,एस.एच.ओ रामामंडी सुलखन सिंह बाजवा, महेश गुप्ता,प्रदीप शर्मा को यूनियन की ओर से दुशाले व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप से पधारे डी.सी.पी गुरमीत सिंह ने कहा की सभी लोगों को चाहिए कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि करोना की माहामारी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि करोना नामक बीमारी माहामारी का रूप धारण कर चुकी है और वैक्सीन लगवाने से ही इस बीमारी का खात्मा किया जा सकता है और गुरमीत सिंह ने इंडियन ऑयल टैंकर यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।इंडियन ऑयल टैंकर यूनियन के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की करोना की आपदा में हमें एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग करने की अवश्यकता हैं।कोविड वैक्सीन करोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच हैं।तथा जब तक समाज का प्रत्त्यक नागरिक को अपनी स्वय ईशा अनुसार कोविड वैक्सीन को लगवाना चाहिए ताकि इस माहामारी को जड़ से खत्म किया जा सके और कहा की करोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए मातृभूमि से प्यार करने वाले युवाओं को आगे आना होगा।कहा की करोना मुक्त भारत की मुहिम में सहयोग करते हुए स्वय वी सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखें तभी जीतेगा भारत हारेगा करोना।शर्मा ने कहा की इस अवसर पर ने कहा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए हर नागरिक को वैक्सीन का टीकाकरण लगवाना बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने लोगों से अपील की की बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाए त सुरक्षित रहें व दूसरों का बच सकते।शर्मा ने कहा की करोना की माहामारी को हराने के लिए डॉक्टर,पुलिस, सफ़ाई कर्मचारियों का अतुलनीय योगदान रहा है।इस अवसर पर सरवन कुमार शर्मा,राकेश गुप्ता,अजमेर सिंह बादल,बोबीन शर्मा,हिमाचल सभा के प्रधान दविंदर मिंटू,सुरेंद्र गुसाईं,राधिका गुसाईं,आरती शर्मा,सनी कुमार,सुरेंद्र सिंह शिंदा उपस्थित थे।