पटना :  गाजीपुर जिले में कांग्रेस की स्थापना दिवस के दिन ही पार्टी नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह शनिवार सुबह जिम जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हाजीपुर के सिनेमा रोड के पास युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव को गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बदमाशों ने सुबह छह बजे वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपने घर मीनापुर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों ने कांग्रेस नेता को बिल्कुल पास से चार गोलियां मारी, जिससे राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।